गंगापार, जून 14 -- शनिवार को शंकरगढ़ थाना परिसर में आयोजित समाधान दिवस के दौरान कुल 10 राजस्व से संबंधित प्रकरण दर्ज किए गए, जिनमें अधिकांश शिकायतें अवैध कब्जा, चकरोड कब्जा तथा नगर पंचायत शंकरगढ के सदर बजार के पटरियो पर अस्थाई कब्जे से जुड़ी रहीं। प्रकरणों के समयबद्ध निस्तारण के लिए प्रशासन द्वारा अलग-अलग टीमें गठित कर जांच कार्य शुरू कर दिया गया है। नगर पंचायत शंकरगढ़ के सदर बाजार में अवैध कब्जे को लेकर वार्ड नंबर 10 निवासी देवराज सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि सदर बाजार के पटरियो वा नालियो पर अवैध रूप से अस्थायी रूप से व्यापारियों द्वारा कब्जा किया गया है। उन्होंने पूर्व में भी समाधान दिवस और तहसील दिवस में इस संबंध में शिकायत की थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इसी क्रम में चक्रनाथ शुक्ला निवासी नगर पंचायत शंकरगढ़...