आगरा, फरवरी 26 -- सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों की शिकायत को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। एसडीएम सदर सचिन राजपूत ने नायब तहसीलदार बिचपुरी, कुडौल, राजस्व निरीक्षक एवं सभी लेखपालों को निर्देश दिए कि सभी खादर की भूमियों का सर्वेक्षण कर रिपोर्ट देना सुनिश्चित करें। यह भी ध्यान रखें कि शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा न होने पाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यमुना नदी के किनारे भूमियों पर अवैध कब्जों की शिकायत प्रशासन तक पहुंची है। खादर क्षेत्र में यमुना नदी एवं रेत इत्यादि श्रेणी की भूमियों पर फसल बोकर अवैध अस्थायी कब्जे हैं। इन भूमियों पर उचित पहुंच मार्ग न होने के कारण आसपास के किसानों द्वारा अपने खेतों में मिलाकर खेती करने के कुछ मामले संज्ञान में आए हैं। एसडीएम सदर ने निर्देशित किया कि अपने क्षेत्र में सरकारी जमीनों ...