मैनपुरी, मार्च 1 -- तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में आयुक्त आगरा मंडल आगरा शैलेंद्र कुमार सिंह ने फरियादियों की शिकायतें सुनी। उन्होंने कहा कि कहीं भी सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जे न रहें, भूमि पर अनाधिकृत कब्जों से संबंधित शिकायतों को गंभीरता से लिया जाए। विभिन्न स्तर से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की प्रगति बेहतर है लेकिन अभी और सुधार की गुजांइश है। मंडलायुक्त ने कहा कि होली का त्योहार नजदीक है, राजस्व, पुलिस विभाग के अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर होलिका दहन वाले स्थानों का स्थलीय निरीक्षण कर समस्त व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित कराएं। अधिशासी अभियंता बिजली को आदेशित करते हुए कहा कि त्योहारों के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। प्रत्येक कार्य दिवस में पूर्वाह्न 10 से 12 बजे तक अपने कार्यालय में बैठकर जन-शिकायतें सु...