मैनपुरी, नवम्बर 8 -- ट्रांजिट हॉस्टल में फरियादियों की शिकायत सुनते हुए पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत जिन पात्रों के गोल्डन कार्ड बनाए गए हैं, उन्हें इम्पैनल्ड चिकित्सालयों में निशुल्क उपचार दिया जाए। जो चिकित्सालय गोल्डन कार्ड धारकों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में लापरवाही बरते उनके विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जाए। पर्यटन मंत्री ने कहा कि अमल दरामद में किसी भी स्तर पर देरी न हो, नाम दुरुस्तीकरण की शिकायतों का त्वरित निदान किया जाए। अविवादित फौती प्राथमिकता पर दर्ज की जाए। पर्यटन मंत्री से ग्राम मिढ़ौली निवासी दीपक कुमार ने नौकरी लगवाने के नाम पर स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत युवक द्वारा छह लाख रुपये लेकर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया। ग्राम वरिहा निवासी मीना देवी ने दबंगों द्वारा ...