गोरखपुर, सितम्बर 9 -- -मानबेला के राप्तीनगर विस्तार टाउनशिप एवं स्पोर्ट सिटी योजना में था अवैध कब्जा मेडिकल कॉलेज, हिन्दुस्तान संवाद। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की टीम ने मंगलवार को राप्तीनगर विस्तार टाउनशिप एवं स्पोर्ट सिटी योजना में अवैध कब्जा पर कार्रवाई की। मानबेला क्षेत्र में जीडीए की जमीन पर कुछ लोगों ने वर्षों से कब्जा जमा रखा था। इस जमीन की कीमत करीब 32 करोड़ बताई जा रही है। जीडीए के प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह के नेतृत्व में दोपहर एक बजे के करीब पहुंची टीम ने सीमांकन शुरू की। लगभग दो एकड़ भूमि पर फैले अवैध निर्माण को ध्वस्त कर प्राधिकरण ने अपने कब्जे में लिया। प्रभारी मुख्य अभियंता ने कहा कि अवैध कब्जा से राप्ती नगर विस्तार टाउनशिप एवं स्पोर्ट सिटी योजना में प्रस्तावित कार्य शुरू नहीं हो पा रहे थे। जीडीए उपाध्यक्ष आनंद व...