हापुड़, फरवरी 7 -- अवैध कब्जे से मुक्त कराई हुई सरकारी भूमि में इंटरलॉकिंग बिछवाने के साथ ही तीस फिट ऊंचा तिरंगा लगवाकर सुंदरीकरण कराने की मांग करते हुए सीएम को ज्ञापन भेजा। मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण संघ के राष्ट्रीय महामंत्री पंकज लोधी राजपूत ने सीएम को ज्ञापन भेजा है, जिसमें उल्लेख किया है कि अति व्यस्तम गढ़ चौपला स्थित अंबेडकर गेट के मैन दरवाजे के पास स्थिति सरकारी भूमि पर कुछ लोगों ने दबंगता से अवैध ढंग में कब्जा किया हुआ था। जिसे पिछले दिनों तहसील प्रशासन और पालिका टीम ने पुलिस के सहयोग से हटवाकर भूमि को खाली करा दिया था, जिससे अंबेडकर गेट के पास से नक्का कुआं रोड को जाने वाला बाधित रास्ता भी खुलने से नगरवासियों को बड़ी राहत मिल रही है। परंतु संबंधित लोग फिर से उक्त भूमि में अवैध कब्जा करने की फिराक में जुटे हुए हैं, जिससे स्थ...