कौशाम्बी, दिसम्बर 31 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। सैनी कोतवाली के सिराथू कस्बा वार्ड नौ एक व्यक्ति ने बुधवार को समाज के दर्जनों लोगों के साथ सिराथू तहसील पहुंचा। एसडीएम सिराथू को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार अतुल कुमार को सौंपते हुए बताया कि उनकी भूमिधरी जमीन पर कस्बे के कुछ लोगों द्वारा जबरन दरवाजा लगाकर जमीन कब्जा कर लिया गया है। नायब तहसीलदार ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वार्ड नौ निवासी विनीत का आरोप है कि विपक्षी का सेहन पूर्व से दक्षिण दिशा में है और आज भी मुख्य द्वार कायम है। इसके बावजूद भूमिधरी पर जबरन दरवाजा लगाकर कब्जा कर लिया गया है। विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट किया। सूचना पर थाना प्रभारी सैनी द्वारा मौके का निरीक्षण कर अवैध कब्जा धारक को दरवाजा बंद करने के लिए कहा किन्तु विपक्षीगण अभी तक दरवाजा नही बंद किए। ...