अमरोहा, मार्च 11 -- ग्राम समाज की भूमि व तालाब पर किए गए अवैध कब्जे से आहत गांव निवासी आठ दलित परिवारों ने गांव से पलायन की चेतावनी दी है। वहीं तहसील प्रशासन मामले की जानकारी से इनकार कर रहा है। मामले में जांच कर कार्रवाई की बात कही जा रही है। बछरायूं थाना क्षेत्र के गांव हफीजपुरा जमानाबाद निवासी दलितों का आरोप है कि गांव निवासी कुछ लोगों ने ग्राम समाज व तालाब की दो बीघा भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया है। इस भूमि पर वह 15-16 वर्षों से उपले पाथते व कूड़ी डालते आ रहे हैं। फरवरी माह में एसडीएम से इस बावत शिकायत भी की गई थी। एसडीएम के आदेश पर राजस्व टीम ने मौके पर पहुंच कर भूमि की पैमाइश की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। नतीजा आरोपियों ने उनके साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए धमकी दी। गुस्साए ग्रामीणों ने इसके विरोध में गांव से पलायन करने...