गोरखपुर, मार्च 1 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय प्रशासन ने शुक्रवार को याक्ची कंपाउंड स्थित कंडम हो चुके '36 आवासों में रह रहे अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। कुल 23 आवासों से सामान बाहर निकलवा कर सील कर दिया गया। उन आवासों की बिजली-पानी भी काट दी गई। चेतावनी दी गई कि यदि किसी ने सील तोड़ने की कोशिश की तो अनुशासनात्मक कार्रवाई के साथ ही एफआईआर भी होगी। डीडीयू के मुख्य नियंता प्रो. गोपाल प्रसाद और संपत्ति अधिकारी डॉ अमित उपाध्याय के नेतृत्व में पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 4 बजे तक कार्रवाई चली। कोई विरोध न कर पाए, इसके लिए बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को भी तैनात किया गया था। चेतावनी दी गई कि किसी ने कार्रवाई रोकने की कोशिश की तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के साथ ही एफआईआर भी कराई...