फिरोजाबाद, मई 18 -- प्रशासन ने सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटवा दिया। सरकारी जमीन को चिन्हित करते हुए मौके पर जेसीबी से नीव की खुदाई भी कर दी। अब इस जमीन पर अस्पताल के भवन का निर्माण कराया जाएगा। सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा का यह मामला सदर तहसील के अंतर्गत गांव जलोपुरा का है। जहां पर गांव के ही कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था। तहसील प्रशासन ने पूर्व में अब तो कब्जा हटवा दिया था लेकिन लोगों ने दोबारा से सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया था। इस जमीन के पास ही सरकारी अस्पताल का भवन बनाया जाना था। जो के जमीन पर आवे तो कब्ज होने के चलते नहीं बन पा रहा था। इस मामले की शिकायत ग्राम प्रधान द्वारा प्रशासन के अधिकारियों से लगातार की जा रही थी। तहसील दिवस में भी शिकायत की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...