सिद्धार्थ, अप्रैल 29 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। डीएम डॉ. राजा गणपति आर के निर्देश पर नायब तहसीलदार अमित कुमार सिंह ने मंगलवार को बर्डपुर नंबर 11 के चुनमुनवा में सरकारी भूमि पर किए गए कब्जे को बुलडोजर से हटवा दिया। प्रशासन ने 250 वर्ग मीटर से अवैध कब्जा हटवाया है। दरअसल राजस्व गांव बर्डपुर नंबर 11 के चुनमुनवा में खाद गड्ढा की जमीन पर दो लोगों ने कब्जा कर पक्का निर्माण करा लिया था। मामले की सुनवाई तहसीलदार नौगढ़ के न्यायालय में चल रहा था। तहसीलदार ने भी बेदखली का आदेश पारित कर रखा था। इसके बाद डीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार उस्का अमित सिंह, लेखपाल राजेश चाहर, आलोक मिश्र, राजस्व निरीक्षक शीतल प्रसाद द्विवेदी मंगलवार को नौगढ़ थाने की पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद टीम ने सरकारी खाद गड्ढे की जमीन कर किए गए कब्जे को बुलडोजर से ध्वस्त क...