लखनऊ, जनवरी 5 -- जिले की पांचों तहसीलों में सोमवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। शनिवार को छुट्टी की वजह से समाधान दिवस का आयोजन आज किया गया। इस दौरान मोहनलालगंज में डीएम विशाख जी ने अध्यक्षता की। इस दौरान बल्दीखेड़ा के लोग शिकायत लेकर आए। बताया कि कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया। मौके पर पहुंचे लेखपाल व राजस्व निरीक्षक ने कोई कार्रवाई नही की। इस पर डीएम नाराज हो गए। उन्होंने लेखपाल को क्षेत्र से हटाकर आफिस में सम्बद्ध करने के साथ लेखपाल व राजस्व निरीक्षक के खिलाफ विभागीय जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए। उतरांवा के ओम प्रकाश शिकायत लेकर पहुंचे। बताया की 25 नवम्बर को कुछ लोग अमृत सरोवर पर लगे आधा दर्जन सरकारी फलदार पेड़ काट कर उठा ले गए। शिकायत करने पर वन विभाग व राजस्व निरीक्षक मौके पर पहुंचे। राजस्व निरीक्षक ने मुकदमा दर्ज...