बदायूं, जुलाई 12 -- भारतीय हलधर किसान यूनियन ने किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया। बाद में एसडीएम को संबोधित दो सूत्रीय ज्ञापन नायब तहसीलदार बदन सिंह यादव को सौंपा। कहा, क्षेत्र के गांव सुंदरनगर निवासी अनमोल पुत्र ओमकार सिंह की तीन बीघा भूमि गांव परौली में है। जिस पर दबंगो द्वारा कब्जा कर लिया गया है। निर्माणाधीन रोडवेज बस स्टैंड के निकट भूमि पर भी दबंगों ने अवैध कब्जा कर दुकानों को निर्माण कर लिया है। कोई कार्यवाही नही की गई है। जिलाध्यक्ष राहुल सोलंकी ने कहा कि समस्या हल नहीं हुई तो तहसील प्रांगण में धरना देंगे। विजनेश सोलंकी, शाहनवाज़ अल्वी, अजीत गुर्जर, विवेक चौहान, पंकज सोलंकी, सूरज सागर, शैलेन्द्र शर्मा, नीरज अग्निहोत्री आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...