कन्नौज, अगस्त 3 -- तिर्वा, संवाददाता। आयोजित तहसील दिवस में जहां 89 शिकायतों में केवल 60 शिकायतें राजस्व संबंधित आईं। वहीं विद्युत पांच, पुलिस 17 व 11 अन्य विभाग की शिकायतें आईं। ज्यादातर शिकायतें अवैध कब्जे व खेत मेढ़ की शिकायतें आईं। नौ शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। वहीं एसडीएम ने सकतपुर गांव की शिकायत पर अवैध कब्जे धारक को भू-माफिया घोषित करने का ऐलान किया है। जिसके लिए उन्होंने लेखपाल से रिपोर्ट मांगी है। शनिवार को तहसील के सभागार में तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता उपजिलाधिकारी राजेश कुमार ने की। तहसील दिवस में 89 फरियादियों ने अपना पंजीकरण कराकर न्याय मांगने की गुहार लगाई। शिकायतों में 60 शिकायतें राजस्व संबंधि आईं है। जिसमें अधिकतर खेत व मेढ़ संबंधित शिकायतें हैं। सकतपुर गांव निवासी प्रभल प्रताप सिंह ...