लखीमपुरखीरी, मई 23 -- शहर की सब्जी मंडी रोड पर नाला से लेकर फुटपाथ तक अवैध कब्जे के मामले में नगर पालिका परिषद ने व्यापारियों को नोटिस जारी कर तत्काल कब्जा हटाने का को कहा है। कब्जा न हटाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। वैसे तो शहर में तमाम जगह अतिक्रमण बरकरार है। लोगों ने रोड के किनारे बने नाले नालियों पर कब्जा कर रखा है। कई जगह तो पक्का निर्माण भी कर लिया है। जिस पर किसी की नजर नहीं जाती। यही कारण है कि शहर की सड़कें सिकुड़ती जा रही हैं। शहर की सब्जी मंडी रोड पर नाला और फुटपाथ पर अतिक्रमण के चलते लोगों को दिक्कतें हो रही थी। जिसकी समस्या सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो नगर पालिका परिषद के अधिकारियों ने संज्ञान लिया। एक टीम को मौके पर भेजा गया जहां तमाम तमाम दुकानदारों ने नाला और फुटपाथ पर अतिक्रमण कर रखा है। उन्हें नोटिस जारी की गई है। नगर...