पीलीभीत, जनवरी 22 -- दियोरिया। शमशान भूमि के अवैध कब्जे को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर नाराजगी जताई है। क्षेत्र के गांव रामनगर जगतपुर में शमशान भूमि को अवैध कब्जे को लेकर ग्रामीणों ने कई बार शिकायती पत्र दिए। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणोंका कहना है कि शिकायत करने पर कब्जेदार फर्जी मुकदमे में जेल भिजवा देने की धमकी देते हैं। ग्रामीणों ने अधिकारियों से मांग की है कि भूमि की पैमाइश के बाद निर्माण कार्य शुरू होना चाहिए। प्रदर्शन करने वालों में विनय सक्सेना, दीपू सक्सेना, सुनील तिवारी, नत्थू लाल मौर्य, दीनदयाल पांडे,अरविंद सिंह, आदेश पांडे, शांति स्वरूप, चरण सिंह, सियाराम मौर्य, बिजेंद्र सिंह, मुरली सिंह ओमकार शर्मा,ओमकार बाल्मीक, सतीश शर्मा और अमन तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

ह...