देवरिया, मई 27 -- महुआडीह , हिन्दुस्तान संवाद। कोर्ट के आदेश पर अवैध कब्जे को हटवाने गई पुलिस व राजस्व की टीम से कुछ मनबढ़ किस्म के लोग उलझ गए, जिसके बाद विवाद बढ़ता देख पुलिस व राजस्व टीम को वापस लौटना पड़ा। पीड़ित भूमि स्वामी ने समाधान दिवस में नायब तहसीलदार को पत्रक देकर कब्जा हटवाने की मांग की थी। महुआडीह थाना क्षेत्र के देवरिया नकछेद गांव निवासी इंद्रजीत सिंह पुत्र स्व. महाराज सिंह की निजी भूमि पर कुछ लोगो ने करीब दस साल से कब्जा किया है। जिसे खाली करने के लिए इंद्रजीत ने कोर्ट में वाद दाखिल किया था, कोर्ट के आदेश पर राजस्व टीम मौके पर पहुंचकर भूमि की पैमाईश की और पत्थर नसब कराया। आरोप है की पैमाईश के बाद गांव के कुछ मनबढ़ व्यक्तियों ने कब्जा हटाने से मना कर दिया। जिसके बाद उन्होने शनिवार को थाना दिवस पर नायब तहसीलदार गंगाराम को पत्र...