शाहजहांपुर, दिसम्बर 25 -- हरदोई बाईपास चौराहे पर अवैध कब्जे का विरोध करना एक दुकानदार को भारी पड़ गया। दुकान के सामने जबरन कब्जा करने से मना करने पर आरोपियों ने उसे पीटकर घायल कर दिया। हैरानी की बात यह रही कि सूचना पर पहुंची पुलिस मारपीट के दौरान मूकदर्शक बनी खड़ी रही। थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के मोहल्ला ताहवरगंज निवासी बृजेश कुमार शुक्ला ने बताया कि हरदोई बाईपास चौराहे पर उनकी निजी जमीन है, जिसका बैनामा उनके नाम है। एक दिन पहले अतिक्रमण हटाओ अभियान में वहां से अवैध दुकान हटवाई गई थी। आरोप है कि उसी दुकानदार ने दोबारा बृजेश की दुकान के सामने कब्जा कर लिया। विरोध करने पर मारपीट की गई। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार गुप्ता ने जांच की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...