आरा, दिसम्बर 4 -- इंट्रो : जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर निकाय क्षेत्रों और ग्रामीण इलाकों में गुरुवार को भी बुलडोजर चलाकर अवैध कब्जे को हटाया गया। अभियान शुरू करने से पूर्व माइकिंग भी संबंधित इलाकों में करायी जा रही है। इसके बाद कुछ जगहों पर तो स्वत: अवैध कब्जा हटा दिया जा रहा है। सड़क की दोनों ओर व नाले पर अस्थायी अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्त रवैया अपनाते हुए कार्रवाई कर रहा है। साथ ही जुर्माना भी वसूला जा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाने का अभियान नियमित चलाने का निर्देश दिया गया है। जगदीशपुर : नाले पर बनी अवैध दीवार, सीढ़ी व शेड को तोड़ कर किया साफ जगदीशपुर, निज संवाददाता। जगदीशपुर अनुमंडल में गुरुवार को एसडीएम और एसडीपीओ के पहुंचते ही बुलडोजर से अवैध कब्जाधारियों का कब्जा टूटने व गिरने लगा। इनकी ओर से नाले प...