रुडकी, नवम्बर 13 -- कस्बा झबरेड़ा थाना क्षेत्र के गांव मानकपुर आदमपुर से एक पक्ष ने सीएम पोर्टल पर सरकारी जमीन पर कब्जे की शिकायत की थी। इसपर उप जिलाधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी के आदेश पर विभागीय टीम ने मौके पर पहुंचकर रिकॉर्ड देखे और जांच की। इसमें प्रथम दृष्टया अवैध कब्जा सरकारी भूमि पर पाया गया। टीम ने जमीन खाली कराने का प्रयास किया तो दो पक्षों में मौके पर ही झगड़ा शुरू हो गया। इससे पैमाइश का कार्य पूर्ण नहीं हो सका। टीम ने बताया कि अब पुलिस बल की सहायता से पैमाइश और अवैध कब्जा हटवाया जाएगा। इस मौके पर तहसील से नायब तहसीलदार अनिल गुप्ता, राजस्व निरीक्षक संजय कुमार, क्षेत्रीय पटवारी रविंद्र कुमार और मनोहर गुप्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...