मेरठ, दिसम्बर 16 -- परतापुर थाना क्षेत्र की जलवायु टावर्स सोसाइटी में असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध कब्जे, झूठे मुकदमे दर्ज कराने, मारपीट और जान से मारने की धमकियों का गंभीर मामला सामने आया है। इससे परेशान एक पूर्व सैन्य कर्मचारी सोमवार को एसएसपी कार्यालय पहुंआ और न्याय की गुहार लगाई। पूर्व सैनिक ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि जलवायु टावर्स सोसाइटी भारतीय नौसेना और वायुसेना के अधिकारियों के शांतिपूर्ण व सुरक्षित जीवन के उद्देश्य से स्थापित की गई थी, लेकिन वर्तमान में कुछ असामाजिक तत्व जबरन कब्जे की नीयत से उत्पीड़न कर रहे हैं। आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की। घर में घुसकर महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की की और जान से मारने की धमकियां दी। आरोप लगाया कि परतापुर थाना पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पूर्व सैनिक ने आरोपियों के खिलाफ का...