गोरखपुर, दिसम्बर 11 -- पिपराइच, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत पिपराइच की सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने गई टीम पर गुरुवार को कुछ अवैध कब्जेदारों ने ईंट-पत्थर चलाने के साथ हाथापाई कर दी। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस मौके पर पहुंची और अतिक्रमण खाली कराया। नगर पंचायत कार्यालय के सामने करीब दो एकड़ सरकारी भूमि पर लंबे समय से कई लोगों ने अवैध कब्जा किया था। करीब छह माह पहले राजस्व विभाग की टीम ने पिलर लगाकर तार से भूमि का चिन्हांकन भी कराया था। गुरुवार को अधिशासी अधिकारी संजय कुमार सरोज नगर पंचायत कर्मियों की टीम के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंचे तो एक परिवार के लोगों ने कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज व अभद्रता शुरू कर दी। हालात बिगड़ते देख ईओ ने थाने को सूचना दी। पुलिस टीम ने पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और अतिक्रमण हटवाया। नगर पंचायत के प्रधान...