फिरोजाबाद, अप्रैल 28 -- वार्ड संख्या 25 ढोलपुरा में निगम ने अपनी जमीन को कई वर्षों के बाद भू माफिया के कब्जे से मुक्त करने में सफलता हासिल कर ली। गांव के दबंग किस्म के लोग एक चकरोड़ पर काफी समय से कब्जा किए हुए थे। शनिवार को जब कब्जा मुक्त कार्रवाई शुरू की तो विरोध में भू माफिया के समर्थकों ने काफी हंगामा किया। क्षेत्रीय पार्षद मुनेंद्र यादव द्वारा लगभग दो वर्ष पूर्व गांव की थानसिंह ठार निवासी स्वर्गीय बाबा थान सिंह द्वारा वर्ष 2018 की शिकायत के आधार पर इस संदर्भ में तत्कालीन नगर आयुक्त घनश्याम मीणा को लिखित रूप से स्थिति की जानकारी दी थी। नगर आयुक्त द्वारा तत्काल कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए, लेकिन काफी समय तक मामला अटका रहा। बाद में क्षेत्रीय पार्षद द्वारा इस संदर्भ में बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव की पारित कराया। पिछले दिनों नगर आयुक्त ...