बदायूं, अगस्त 30 -- अवैध कब्जा हटवाने पहुंची राजस्व विभाग की टीम पर हमला करने के मामले में पुलिस ने लेखपाल जितेंद्र की तहरीर पर 52 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जिनमें 17 नामजद हैं। पुलिस ने कई नामजद आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामला हजरतपुर थाना क्षेत्र के कैमी के पास का है। यहां गुरुवार को न्यायालय तहसीलदार दातागंज के आदेश पर राजस्व विभाग और पुलिस टीम कब्जा हटवाने पहुंची थी। इसी दौरान कब्जाधारियों ने विरोध किया। लेखपाल जितेंद्र कुमार ने बताया कि अवैध कब्जाधारक रामसरन पुत्र गंगा सिंह अपने परिजनों सहित गालीगलौज कर रहे थे। टीम जब वापस जाने लगी, तब रामसरन और अन्य लोगों ने लेखपाल गोपाल सक्सेना की गाड़ी को रोक लिया। इसके बाद रामसरन, रामरहीस, लालाराम, सुरजपाल, रविंद्र, अतेंद्र, ओमेंद, सोनू, बलवीर, रामासरे, मनोज, कपू...