भदोही, मई 23 -- सुरियावां, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के तेजसिंहपुर गांव में गुरुवार को हाईकोर्ट के आदेश पर तालाब तट की भूमि से अतिक्रमण हटवाने को राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम पहुंची। जेसीबी संग पहुंची टीम ने दो छप्पर को ढहाते हुए तीन दिन के अंदर स्वय: अतिक्रमण हटवाने को निर्देशित किया गया। तहसीलदार भदोही अजय कुमार हिदायत दिए कि तीन दिन के अंदर तालाब तट पर हुआ अवैध निर्माण नहीं हटा तो जेसीबी से ढहा दिया जाएगा। वहीं, जो लोग भूमिहीन मिले हैं, उन्हें शीघ्र ही पट्टा आवंटित कराने को निर्देशित किए। इस दौरान तहसीलदार ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश पर संयुक्त टीम अवैध कब्जा हटवाने के लिए स्थल पर पहुंची। बुल्डोजर संग आए टीम द्वारा अतिक्रमण हटवाने की योजना थी। लेकिन लोगों ने स्वयं अवैध कब्जा हटाने की बात कही। इसपर तीन दिन का समय दिया गया कि निर...