गोरखपुर, जून 7 -- चौरीचौरा,गोरखपुर, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत टेलहनापार निवासी रामेश्वर पुत्र बदरी अपनी जमीन पर हुए अवैध कब्जे को हटवाने के लिए पिछले ढाई माह से तहसील का चक्कर काट रहा है। एसडीएम के आदेश के बाद भी सुनने वाला कोई नहीं है। रामेश्वर ने इसकी शिकायत उसने मुख्यमंत्री के पोर्टल पर किया है। रामेश्वर ने बताया कि वर्ष 2022 में धारा 41(1) के तहत मुकदमा दाखिल किया था। जिसके आदेश के क्रम में 6 फरवरी 2023 को राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर भूमि का सीमांकन कर पत्थर नसब की कार्रवाई कर कब्जा दिया। साथ ही राजस्व टीम ने कब्जा करने वालों को गैर आवासीय टीनशेड हटाने का निर्देश दिया था। लेकिन लोगों ने अपना टीनशेड नहीं हटाया। रामेश्वर ने फिर से एसडीएम से टीनशेड हटवाने और कब्जा दिलाने की मांग की। एसडीएम ने 21 मार्च को तहसीलदा...