मुरादाबाद, जुलाई 16 -- ग्राम समाज की जगह पर अवैध कब्जा हटाने की मांग को लेकर युवक एसडीएम कोर्ट के बाहर धरने पर बैठ गया। इसके बाद एसडीएम ने युवक को धरने से उठाया और लेखपाल को 15 दिन के अंदर अवैध कब्जे को पूरी तरह से हटाने के सख्त निर्देश दिए हैं। तहसील के गांव लादूपुरा निवासी राजबहादुर ने बताया कि उसके गांव में कुछ ग्राम समाज की जगह पड़ी हुई है, जिस पर गांव के ही राजेंद्र वीरेंद्र ने शौचालय और पशुओं को बांधकर अवैध कब्जा कर लिया है। बताया कि जिसकी शिकायत उसके द्वारा एसडीम से की गई थी, जिसके बाद तहसीलदार न्यायालय से अवैध कब्जा हटवाने के लिए आदेश किए गए थे, लेकिन उसे आदेश को नजर अंदाज किया गया अभी तक अवैध कब्जा नहीं जाता है। बताया कि अवैध कब्जी धारक ने कब्जा हटाने के आदेश के बाद भी 1000 इस्ट और कूड़ा डालकर और ज्यादा कब्जा कर लिया है। बताया कि...