भदोही, नवम्बर 18 -- औराई। कछवा जिला मिर्जापुर निवासी विनय कुमार आर्य ने औराई थाने में तहरीर देकर विपक्ष पर मड़हे में रखा सामान उठाने और भूमि पर अवैध कब्जा करने का आरोप मढ़ा है। मामले की निष्पक्षता से जांच कराते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान पीड़ित ने बताया कि वह औराई थाना क्षेत्र के गरौली गांव में भूमि कराया था। उसी में मड़हा रखने के साथ ही खेती भी करता था। कुछ दिन पूर्व वह घर चला गया था। इस बीच विपक्ष द्वारा मड़हा में रखा सामान उठा ले जाने के साथ ही भूमि पर कब्जा कर लिया गया है। इतना ही नहीं विपक्ष के लोग आए दिन तरह-तरह की धमकी दे रहे हैं। ऐसे में मामले की निष्पक्षता से जांच कर उचित कार्रवाई की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...