कन्नौज, नवम्बर 9 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख थाना क्षेत्र के खडिऩी गांव में दबंगों ने दुकान के शटर बंदकर उसमें ताला तडक़र अवैध कब्जा कर लिया और विरोध करने पर घर में घुसकर मारपीट की थी। इस मामले में वांछित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सौरिख थाना प्रभारी जयंतीप्रसाद गंगवार ने बताया कि खडिऩी निवासी खुशीराम पुत्र होरीलाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रुदौली मतौली निवासी रोहित कुमार पुत्र लाखन सिंह व उसके अन्य साथियों ने पीडि़त की दुकान का शटर बंद कर उसमें ताला लगाकर अवैध कब्जा कर लिया। विरोध करने पर उसके घर में घुसकर पीडि़त और उसकी पत्नी के साथ मारपीट कर तोडफ़ोड़ की और उसमें जान से मारने की धमकी दी थी। इस मामले की संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। मुखबिर की सूचना पर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे अंडरपास गोदाबरी पुल के पास से रुदौली मतौली निवा...