हरदोई, मई 29 -- हरदोई। शहर के मोहल्ला बहरा सौदागर निवासी युवक ने पुलिस अधीक्षक से अवैध कब्जा व तोड़फोड़ रुकवाने की गुहार लगाई है। शहर के मोहल्ला बहरा सौदागर सिनेमा रोड निवासी गौरव गुप्ता का कहना है कि वह दिल्ली में नौकरी करता है। हरदोई में सिनेमा रोड पर उनका पुश्तैनी मकान है। उनका अपने पिता व भाई से बंटवारा हो चुका है। उनके हिस्से की दो दुकानों व एक कमरे पर भाई ने जबरदस्ती कब्जा करने का प्रयास किया तो उन्होंने अदालत की शरण ली। कोर्ट में मामला विचाराधीन है। इसके बावजूद अगस्त 2023 में उक्त लोगों ने उनकी दो दुकानों को तुड़वा दिया। उनका कीमती सामान निकाल लिया। उसने 112 नंबर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद से आरोपित उन्हें लगातार धमका रहे हैं। लगातार जान माल की धमकी दे रहे हैं। शिकायतकर्ता ने मांग की है कि जबरदस्ती तोड़फोड़ करने वालों पर मुकदमा लिखाकर ...