लखनऊ, जनवरी 12 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को आयोजित 'जनता दर्शन' कार्यक्रम में प्रदेश के कई जिलों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को त्वरित व प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान योगी ने एक बार फिर दोहराया कि अवैध कब्जा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भूमाफिया व दबंगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। मुख्यमंत्री ने फरियादी से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और प्रार्थना पत्र लेकर अधिकारियों को समयबद्ध व संतोषजनक निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार जनता की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। कई लोग जमीन पर अवैध कब्जा, मारपीट और अन्य कानून व राजस्व से जुड़े मामलों की शिकायत लेकर सीएम के पास पहुंचे थे। इस दौरान ...