प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 14 -- शहर के करनपुर करमचंदा मोहल्ले में तालाब की जमीन पर कब्जा करने वाले लोग मोहल्ला वासियों के प्रदर्शन के बाद आक्रामक हो उठे। वे लेखपाल को फोन कर धमकाने लगे कि उनके कब्जे पर कोई कार्रवाई की तो अंजाम बुरा होगा। लेखपाल ने मामले में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। करनपुर करमचंदा मोहल्ले के लोगों ने बुधवार को सदर तहसील परिसर में प्रदर्शन कर आरोप लगाया था कि कुछ लोगों ने तालाब की जमीन पर कब्जा कर लिया। वे वहां निर्माण कर रहे हैं। मामले में अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था। इस बीच मोहल्ले के ही एक व्यक्ति ने हलका लेखपाल सुशील कुमार मिश्र को फोन कर कहा कि कब्जा किसी प्रकार से हटवाने पर जान से जाओगे। लेखपाल ने मामले में अजय, मोनू, किम्मी, मनीषा के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...