मुरादाबाद, सितम्बर 11 -- कांशीराम नगर स्थित गौतमबुद्ध पार्क के मामले के बाद नगर निगम ने पार्कों के अवैध कब्जों पर सक्रियता दिखाई है। नगर निगम ने इस मामले में जिलाधिकारी को पत्र भेजा है। इस पर शहर के सभी पार्कों की निगरानी के लिए एक टीम गठित कर दी गई है। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के पत्र पर डीएम अनुज सिंह ने शहर के पार्कों पर अवैध कब्जों की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है। इसमें एडीएम सिटी, अपर आयुक्त नगर निगम व निबंधन चिटफंड का नाम शामिल है। इसके पीछे नगर निगम की मंशा है कि कहीं किसी पार्क पर कब्जा नहीं हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...