मुंगेर, जुलाई 5 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि पूर्व रेलवे ने रेलवे क्वार्टर्स से अवैध कब्जेदारों को हटाने के लिए व्यापक पहल शुकवार से शुरू कर दी है। जमालपुर स्थित रामपुर रेलवे कॉलोनी में अवैध रूप से रहने वाले व्यक्तियों को चिन्हित करने तथा रेलवे क्षेत्र खाली करने के लिए समय-समय पर संबंधित अधिकारियों द्वारा नोटिस दिया गया है। इससे अवैध कब्जाधारियों में हड़कंप मचा है। यह जानकारी पूर्व रेलवे कोलाकाता के इंचार्ज सीपीआरओ दिप्तीमॉय दत्ता ने दी है। उन्होंने बताया कि अवैध कब्जेदारों के उदासीन रवैये को देखते हुए, वर्कशॉप प्रशासन द्वारा रामपुर रेलवे कॉलोनी को अवैध कब्जों से मुक्त कराने के लिए कड़े कदम उठाए गए हैं। इस क्षेत्र में वर्ष 2024 में दो बार बेदखली अभियान चलाया जा चुका है। अवैध विद्युत उपयोग को नियंत्रित करने हेतु, रामपुर रेलवे कॉलोनी में एरियल ब...