महाराजगंज, फरवरी 14 -- परतावल, हिन्दुस्तान संवाद। परतावल के कप्तानगंज रोड पर स्थित एक कबाड़ की दुकान पर गुरुवार को जीएसटी की टीम ने छापेमारी की। अचानक टीम पहुंचने के बाद चौराहे पर हड़कंप मच गया। देखते ही देखते अधिकांश बड़ी दुकानों का शटर बंद हो गये। पांच घंटे तक टीम ने जीएसटी टैक्स व निचलौल के एक फर्म से कबाड़ खरीदने व एक फर्म से सीमेंट खरीदने को लेकर जांच-पड़ताल की। अभी जांच चल ही रही है। स्टेट जीएसटी की टीम तीन गाड़ियों से सीधे परतावल नगर पंचायत के कप्तानगंज रोड पर स्थित इस दुकान पर पहुंची। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद थी। किसी को भी दुकान में प्रवेश की इजाजत नहीं दी गई। टीम में गोरखपुर, महराजगंज जिले के करीब 15 अधिकारी व सहायक सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे। टीम के सदस्यों ने स्टाक, इन्वायस, गोदाम चेक किया।...