कन्नौज, अप्रैल 24 -- छिबरामऊ, संवाददाता। बिशुनगढ़ थाना क्षेत्र के हमीरपुर गांव की लाखों रुपए कीमत की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा कब्जा कर लिया गया था शिकायत के बाद जब जांच कराई गई तब मामला खुलकर खुला इस पर एसडीएम ने उक्त जमीन को ग्राम समाज के नवीन परती खाते में दर्ज करने के आदेश दिए। साथ ही इस पूरे प्रकरण की जांच कर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के भी तहसीलदार को निर्देश दिए गए हैं। स्थानीय प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। उप जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम हमीरपुर की गाटा संख्या 68 रकवा 0.5670 हे. में शंकरपुर उर्फ लोकपुर गांव निवासी विशम्भर पुत्र मलिखान व किशुन पुत्र छोटे ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा किए हुए थे तहसीलदार से करावेगी जांच के बाद जब ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा पाया ...