शिमला, नवम्बर 24 -- ईडी ने हिमाचल प्रदेश के सिरमौर स्थित एक दवा निर्माता कंपनी मेसर्स विदित हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। अवैध रूप से कोडाइन-आधारित कफ सिरप (सीबीसीएस) को नशीले पदार्थ के रूप में बेचने से अर्जित 'अपराध की कमाई' के मामले में ईडी के जम्मू उप-क्षेत्रीय कार्यालय ने कंपनी की करीब एक करोड़ रुपये की अचल संपत्ति को अस्थायी रूप से कुर्क कर लिया है। कुर्क की गई संपत्ति हरियाणा के पानीपत में स्थित मेसर्स विदित हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड की औद्योगिक भूमि है। यह कंपनी हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में पंजीकृत है। ईडी की तरफ से सोमवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में ये जानकारी दी गई है। ईडी की यह कार्रवाई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा दर्ज एक मामले पर आधारित है। इसमें कंपनी (जिसके प्रबंध भागीदार नीरज भाटिया हैं...