बुलंदशहर, मई 15 -- भट्ठा पारसौल विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता दीपेन्द्र शर्मा ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि मंगलवार सुबह वह अपने कर्मचारियों के साथ अलौदा जागीर में अवैध कनेक्शन के केबिलों को हटा रहे थे। तभी गांव निवासी सचिन, आजाद व अंकित ने आकर हंगामा शुरू कर दिया। आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए हाथापाई की। जिसमें कर्मचारी राजेंद्र कुमार के कपड़े फट गये। और सरकारी दस्तावेज नष्ट हो गये। लाईनमैन ज्ञानेंद्र से मोबाइल फ़ोन छीनकर वीडियो डिलीट कर दी। बताया जाता है कि इसी दौरान एक युवक बोतल में ज्वलनशील पदार्थ लेकर आया। उसने खुद को व टीम के लोगों को ज्वलनशील पदार्थ से जलाकर मारने की धमकी दी। कोतवाली प्रभारी उपेन्द्र सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...