लखनऊ, नवम्बर 8 -- इटौंजा थाना क्षेत्र के शिवपुरी मोड़ के पास शुक्रवार सुबह सीतापुर की ओर जा रही बस की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि बनगांव निवासी छोटू (24) बाइक से अपने खेत देखने जा रहा था। इसी दौरान वह शिवपुरी मोड़ के सामने हाईवे का डिवाइडर पार कर रहा था, तभी लखनऊ की ओर से आ रही तेज रफ्तार बस ने उसे टक्कर मार दी। ग्रामीणों की ओर से डिवाइडर काट कर बनाए गए अवैध कट के चलते आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं। पुलिस ने बताया सड़क हादसे के दौरान टक्कर लगने से युवक दूर जा गिरा और उसकी बाइक बस के अगले हिस्से के नीचे दबकर क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण जुट गए और गुस्से में बस पर पथराव कर दिया, जिससे बस का अगला शीशा टूट गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य के...