रामपुर, अप्रैल 16 -- रामपुर। हाईवे पर बने अवैध कट लोगों की जिदंगी से उनके परिवार का हिस्सा छींन ले रहे हैं। इन कटों के कारण किसी का बेटा तो किसी के सिर से मां का साया उठ चुका है। ऐसा ही एक हादसा धमोरा निवासी मुलायम के परिवार के साथ भी हुआ था। उस हादसे ने मुलायम से जीवन साथी तो उनके बच्चों से मां का साया छींन गया था। वहीं, ऐसे काफी लोग है जो आज भी उस हादसों को भूला नहीं पाए है। परिवार के लोगों की मांग है कि हाईवे पर बने अवैध कट को बंद किया जाए। जिससे किसी और के सिर से साया उठने से बच सके। शहजादनगर थाना क्षेत्र के धमोरा गांव निवासी मुलायम सिंह ने आंखों में आंसू रखते हुए बताया कि इसी साल जनवरी माह में वह अपनी पत्नी प्रवेश और दो बच्चों के साथ बाइक पर सवार होकर एक रिश्तेदार के घर जा रहे थे। वह भंडपुरा गांव के सामने ही पहुंचे थे कि एक वाहन ने ट...