अलीगढ़, सितम्बर 19 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। महानगर में उठती चर्बी की दुर्गंध को लेकर मेयर प्रशांत सिंघल ने कार्रवाई को लेकर डीएम संजीव रंजन को पत्र लिखा है। कहा कि महानगर में अवैध कट्टी घरों में चर्बी उबाली जा रही है। इसकी बदबू से महानगर के लोग परेशान हो रहे हैं। अवैध कट्टीघरों में उबाली जा रही चर्बी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई कराएं, जिसमें नगर निगम का पूर्ण सहयोग रहेगा। शहर में पिछले कुछ दिनों से चर्बी की बदबू आ रही है। इसको लेकर शहर के नागरिकों ने आवाज भी उठाई। मामले में मंडलायुक्त ने जांच भी बैठाई है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड समेत कई विभाग जांच में शामिल हैं। शासन ने भी मामले का संज्ञान लिया है। इसको लेकर मेयर प्रशांत सिंघल ने डीएम अलीगढ़ को पत्र लिखते हुए अवैध कट्टीघरों में उबल रही चर्बी को लेकर कार्रवाई की मांग की है। कहा कि शांति व्...