मिर्जापुर, दिसम्बर 20 -- मड़िहान(मिर्जापुर)। कभी हरियाली से लहलहाता जीवंत रहने वाला सिरसी रेंज का जंगल पेड़ों के अवैध कटान से धीरे-धीरे वीरान होता जा रहा है। भू-माफिया निजी स्वार्थ के चलते जंगल की पेड़ों से विरान करते जा रहे हैं। कभी सिरसी के घने जंगलों में भालू, हिरण, नीलगाय आदि जंगली जानवर विचरण करते थे, लेकिन कटान से जंगली जानवर अन्यत्र पलायन कर गए। जंगल में अब भालू, हिरण और नीलगाय तक ढूढ़े नहीं दिखती है। ग्रामीणों का आरोप है कि जंगल के रक्षक ही सिस्टम पर सवाल उठा रहे हैं। जंगल किनारे बसे ग्रामीण चौदह हजार हेक्टेयर भूमि में फैले जंगल को विरान होते देख दांतों तले उंगली दबाने के लिए विवश है। भू-माफिया पेड़ों को काट कर खाली जमीन पर जुताई-बुवाई कर रहे है। जंगल उजड़ने से वन्य जीवों का आशियाना छिनता जा रहा है। हिरण, नीलगाय, पशु-पक्षी अब गांव...