ललितपुर, फरवरी 3 -- मड़ावरा। क्षेत्र के जंगलों में हो रहे अवैध कटान और खनन रोकने में लापरवाही बतने वालों के खिलाफ राज्यमंत्री सख्त हो गए हैं। उन्होंने रेंजर के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजा और मामले की जांच के लिए मांग उठाई। राज्यमंत्री के इस एक्शन से विभाागीय अफसरों व कर्मियों में खलबली मची है। मड़ावरा में तैनात क्षेत्रीय वनाधिकारी अशोक यादव पर पूर्व में भी कई आरोप लगते रहे हैं। सौंरई क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह ने राज्यमंत्री से कई बार शिकायत की और बताया कि रेंजर दो वर्ष से ज्यादा समय से यहां तैनात हैं। इनकी तैनाती के बाद से न केवल क्षेत्र में अवैध कटान और खनन जोरों पर है, बल्कि सरकारी कार्य में अनियमितताएं भी बढ़ गयी हैं। विभागीय कार्यों में जातीय व्यक्तियों की जेसीवी मशीनों के उपयोग का भी आरोप लगाया गया। राज्यमंत्री व...