बहराइच, सितम्बर 9 -- नानपारा। नानपारा रेंज अंतर्गत सोमवार की रात गश्त के दौरान वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा सेमल की लकड़ी से लदा एक डीसीएम तिरपाल से ढका मिला। जांच में वह वह अवैध पाया गया तथा उस लकड़ी को वाहन सहित सीज कर दिया गया । वन विभाग के कर्मचारी रामपुर धोबिया में गश्त पर थे तभी एक डीसीएम गाड़ी उन्हें दिखाई दी जो तिरपाल से ढकी हुई थी। शक होने पर उन्होंने तिरपाल हटा कर देखा तो वह गाड़ी सेमल की लकड़ी से लदी थी जिसके प्रपत्र मांगने पर वह दिखने में असमर्थ रहे । थाना मोतीपुर निवासी ग्राम मनगौढ़ियां के रहीस पुत्र मुमताज की पहचान हुई है तथा इनके खिलाफ उपयुक्त धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...