रुडकी, मई 7 -- पुलिस ने एक बाइक से 25 किलो संदिग्ध मांस बरामद किया है। आरोपी चालक बाइक मौके पर छोड़कर वहां से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपियों को चिन्हित कर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। मंगलवार देर रात पुलिस खेलड़ी सिकरोडा मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। एक बाइक सवार पुलिस को देख मौके पर ही अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बाइक से 25 किलो संदिग्ध मांस और कटान के उपकरण बरामद किए हैं। थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि आरोपियों को चिन्हित कर सोयब निवासी सिकरौडा, दानिश, सुहेल, मुन्ना, आशु निवासी सिकंदरपुर भैंसवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...