बुलंदशहर, अक्टूबर 5 -- अहार थाना क्षेत्र के गांव बामनपुर के जंगलों में काटे जा रहे प्रतिबंधित जामुन के पेड़ो की सूचना पर वन विभाग व अहार पुलिस की टीम ने छापेमारी कर दी।जिसके बाद लकड़ी ठेकेदार टैक्टर लेकर भागने लगा,टैक्टर की टक्कर से एक विधुत पोल व बाईक पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गयी। क्षेत्र के गांव बामनपुर में शनिवार की शाम एक लकड़ी ठेकेदार द्वारा प्रतिबंधित जामुन के पेड़ों को बिना अनुमति काटा जा रहा था।जिसकी सूचना वन विभाग व थाना पुलिस को मिली तो दोनों की टीम सयुक्त रूप से मौके पर पहुँच गईं वनकर्मियों व पुलिस टीम के आने की सूचना जैसे ही लकड़ी ठेकेदार को मिली तो वो खाली टैक्टर ट्रॉली लेकर भागने लगा।जहाँ बामनपुर शिकोई मार्ग पर एक बाईक में टक्कर मारते हुए टैक्टर ट्रॉली विधुत पोल से टकरा गयी जिससे विधुत पोल भी टूट गया।जिसके बाद वो टैक्टर ट्रॉली को...