मिर्जापुर, मार्च 1 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। हलिया वन क्षेत्र अभयारण्य में अवैध रूप से की गई लकड़ी कटान को संज्ञान में लेते हुए कैमूर वन प्रभाग के डीएफओ तापस मिहिर ने बीट इंचार्ज रामदास को निलंबित कर दिए। साथ ही, मामले की जांच के लिए एक टीम गठित कर दी है। वह मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण करेगी। हलिया वन रेंज के सगरा और मटिहरा वन क्षेत्र में कई दिनों से अवैध कटान की शिकायतें मिल रही थीं। इसे गंभीरता से लेते हुए रेंजर हलिया ने दो लोगों के खिलाफ वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। वन विभाग की टीम ने मौके पर जाकर कटे हुए पेड़ों की गणना शुरू कर दी है ताकि नुकसान का सही आकलन किया जा सके। वन क्षेत्राधिकारी अवध नारायण मिश्र ने बताया कि अवैध कटान में संलिप्त दो लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की गई है। वन विभाग की टीम आगे क...