बलरामपुर, दिसम्बर 24 -- बलरामपुर,संवाददाता। बिना परमिट सागौन की कटाई कर ट्रैक्टर-ट्रॉली से ले जाते समय पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा। वैध अभिलेख प्रस्तुत न करने पर मुकदमा दर्जकर आरोपितों को जेल भेज दिया गया है। वाहन को सीज कर बोटे को जब्त कर लिया गया है। श्रीदत्तगंज के एसएचओ अविरल शुक्ल ने बताया कि वे हमराहियों के साथ वाहनों की जांच कर रहे थे,तभी दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर सागौन लेकर दो लोग आ रहे थे। वाहन को रोकने का प्रयास किया गया। जिस पर चालक भागने का प्रयास करने लगे। शक होने पर दोनों को पकड़कर पूछताछ किया गया। सागौन की कटान से जुड़े अभिलेख मांगे गए। अवैध कटान की पुष्टि होने पर दोनों को हिरासत में लिया गया। इनकी पहचान ऊदल पुत्र लल्ले निवासी मोड़ाही थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा व रत्नेश सिंह पुत्र राम प्रताप सिंह निवासी भैरवा सोनवरसा थाना रेहरा ...