रुडकी, जनवरी 30 -- पुलिस ने अवैध कटान के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने कुछ दिन पहले सिकरौडा गांव के जंगल से 200 किलो सन्दिग्ध मांस बरामद किया था जबकि आरोपी पुलिस को देख मौके से फरार हो गए थे। फरार आरोपियों को चिन्हित करते हुए चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। एक आरोपी फईम निवासी सिकरौडा थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को उसके घर से दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...