रामपुर, अगस्त 21 -- वन से अवैध कटान कराने के मामले में दो माह में एक दरोगा, एक वन रक्षक, एक वन कर्मी और एक माली को निलंबित किया जा चुका है। वन से लकड़ी के अवैध कटान का मामला जिले में चर्चा की विषय बना हुआ है। जिले में लगातार वन कर्मियों की मिलीभगत से अवैध कटान लगातार कराया जा रहा है। करीब दो माह पहले अवैध कटान कराने के आरोप मे पीपली वन स्थित आर्यनगर में माली लाल सिंह और वन दरोगा संजय सक्सेना को निलंबित किया गया था। यह मामला अभी तक शांत नहीं हुआ था कि अब डीएफओ ने स्वार टांडा बीट मे वन रक्षक के पद पर तैनात गौरव चौधरी एवं पीपली वन में वन कर्मी अमित कुमार को भी पीपली वन क्षेत्र से अवैध कटान कराने के आरोप मे सस्पेंड किया गया है। जबकि गौरव चौधरी को अवैध कटान एवं टांडा क्षेत्र मे की जा रही प्लाटिंग के सामने से अवैध रूप से वन के सरकारी पेड़ों को कट...